अपनी आवश्यकतानुसार चश्मे का चुनाव करें
- यदि आपको मेटल या प्लास्टिक की फ्रेम से एलर्जी है तो एसिटेट की फ्रेम लें।
- अधिक नंबर होने पर फ़ाईबर या प्लास्टिक के लॅन्स ही पहने।
- यदि आपका नंबर अधिक है तो एक टिकाऊ व मजबूत फ़ेम अवश्य रखेँ।
चश्मे की देखभाल करें
- दोनो हाथों का उपयोग करके चश्मे को उतारेँ (निकालेँ) और पहनेँ।
- दो-चार दिन मेँ एक बार साफ पानी से चश्मा धोएँ। धोने के बाद सूखे एवम् साफ कपड़े से चश्मा पोँछे।
- चश्मे के महंगे लॅन्सेस् को साफ माइक्रो-फ़ाईबर (Microfiber) वाले कपड़े से पोँछेँ।
- नरम ब्रश से नोज़-पैड साफ करेँ।
- चश्मे को डब्बी में रखेँ या फिर अल्मारी में रखें।
- चश्मे को एक ही जगह हमेशा रखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर तुरंत मिल सके।
- कार के डेश-बोर्ड पर या मोटरसायकल की डिक्की मेँ चश्मा न रखेँ।
चश्मे से संबंधित अन्य जानकारियाँ
- नए चश्मे की आदत होने में कुछ समय लगता है।
- आठ दस दिन नया चश्मा पहनने के बाद भी असुविधा (Disorientation) होने पर चश्मेवाले से मिले।
- ढीला या तिरछा हो जाने पर चश्मे को अपने चहरे के अनुसार चश्मेवाले से ठीक (फिट) कराएँ। सीधा या टाईट (संग) करते समय चश्मे मेँ टूट-फूट की संभावना रहती है।
- गहरी खरोँच लगे लॅन्स का उपयोग न करेँ।
- साल डेढ़ साल में आँखों की जाँच अवश्य कराएँ।
- डॉक्टर द्वारा दिए गए रिकार्ड को संभालकर रखें।
- चश्मे को धूप में न रखेँ।
- दोपहिया वाहन चलाते समय चश्मा अवश्य पहनेँ।
Please do not cut-copy-paste the content of this page; if you want to share with someone either use following 'Recommend It' button or send him the following shortcut to this page.
hindi.co/ch
Please enter your email and click 'Recommend It' to receive the address of this page and related pages in your inbox. You can then send this page to your friend(s).